हां जी दोस्तों आज हम बात करेंगे ! जो 300 यूनिट हम सबको मिले हैं पंजाब सरकार की तरफ से आम आदमी पार्टी ने जो वोटिंग से पहले लोगों से वादे किए थे उनमें से पहली गारंटी जो इलेक्ट्रिसिटी की दी थी वह उन्होंने पूरी की है 300 यूनिट हर एक परिवार के लिए ! उसके बाद जो करप्शन फ्री स्टेट बनाने के लिए के नंबर जारी किया ! उसके साथ और भी कई सारे फैसले हैं पंजाब सरकार के जो आम जनता के लिए समाज के लिए काफी फायदेमंद है! तो आप यह चीज मत सोचिए की पंजाब सरकार ने डिवाइड एंड रूल शुरू किया है ! ये तो सेंटर गवर्नमेंट का बोया हुए बिज है या फिर कहे की उससे भी पहले जो सरकार थी मतलब जब हमारा देश आजाद हुआ था उस टाइम से अब तक चलता आ रहा है! उन्होंने खत्म ही नहीं किया !
चलिएये तो थी पिछली सरकारकी बाते अब बात करते है आम आदमी पार्टी की जिन्होंने पिछले 1 महीने के अंदर अंदर इतना सब कुछ करके दिखा दिया के आपको खुद फरकनजर आ रहा होगा । अगर यही काम पिछली सरकार जो की कांग्रेस थी उन्होंने करके दिखाया होता तो आज उनकी सरकार होती !
और दूसरी गारंटी की बात आइए इसे समझते है । बिल साइकिल 2 महीने का होता है। आपको 2 महीने के अंदर 600 यूनिट्स मिलेंगी 1 महीने के अंदर यानी 300 यूनिट्स यूज करनी है। पहले आपको बिल देना पड़ता था 600 यूनिट्स पर लगभग RS. 4200/- लेकिन अब वही पर ये पैसे नहीं देने पड़ेंगे ! आपको सीधा सीधा 4000/ का फायदा मिल रहा है और मेरा विश्वास करो अगर आप पूरा जोर भी लगा दोगे तो भी आप महीने में 250 यूनिट्स से ऊपर नहीं जा पाओगे अगर आप के घर पर ना एसी है , ना गीजर है !
लेकिन अगर वही लोग जो सामर्थ्य है जिनके पास एसी , गीजर , ब्लोअर आदि है को जनरल कैटोगिरी में आते है ।उनको थोड़ा संभाल कर elecricity चलानी होगी ! वो भी 600 यूनिट्स के अंदर ही electricity चलाए तो उनको भी लाभ होगा । ऐसा न हो की सब कुछ चल रहा है फ्री में है, कोई बिल नहीं आयेगा! तो भाई इसके लिए ही केपिंग की गई है । limitaion लगाई गई है! के बिजली का दुरुपयोग न हो अगर तो आप लोग इस 600 यूनिट्स के घेरे में रह कर electricity चलाएंगे तो सब को लाभ मिलेगा! ये भी तो सोचो के ये बोझ ही तो है जो सरकार पर पढ़ना है। इसलिए आप पार्टी ने 3,00,000 करोड़ लोगो की calculation के हिसाब से आप सबको इसका लाभ मिले तो ही इस पर लिमिट लगाई है! आप सबको सरकार संभाल लेगी 600 यूनिट्स तक ! बिजली को फ्री समझ कर लोग बर्बादी न करे इसलिए लिमिट लगाई गई है।
मेरे हिसाब से तो यह काफी अच्छी बात है कि इन्होंने 300 यूनिट हमें महीने की दी है और 600 यूनिट्स 2 महीने की !
यार अगर तो आपके घर पर अलग अलग 4 कमरे है जिनमे सभी मैं AC लगे है तो आप एक ही कमरे में 4 लोग जाकर बैठ सकते हैं अलग-अलग कमरों में अलग-अलग लाइट, एसी, हीटर,गीजर ना चलाओ ! तो आप electricity को मैनेज कर सकते हो !
भाई सिर्फ 4 महीने ही बिल भरना पड़ेगा बाकी के 8 महीने जितना मर्जी जोर लगा लेना 250 यूनिट्स महीना से ऊपर जा ही नहीं पाओगे! अगर पानी गरम करना पड़े सर्दियों में उस टाइम पर 4 बंदे एक बार ही गीजर चलाए और एक एक करके नहा लें! सबके लिए अलग टाइम पर गीजर ना चलाना पड़े !
केजरीवाल साहब सिखा रहे हैं कि कैसे मैनेज कर सकते इलेक्ट्रिसिटी को अगर आपको फ्री में ऐसे दे देंगे तो आप लोग अपनी मर्जी से यूज़ करेंगे और फिर चलता ही छोड़ देंगे तो आपको भी उस चीज की कदर नहीं रहेगी , तो इसलिए आपको कदर रहे कैपिंग लगाई गई है !
आपको पता लग जाएगा कि जब आपको 610 का बिल आएगा या 650 का बिल आएगा ना तो वह 3.50 रुपए के हिसाब से आएगा उसके अंदर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है आप यह चीज नोट कर लीजिए कि आप को 3.50 रुपए के हिसाब से ही बिल आना है उसके अंदर भी आपको सब्सिडी मिलेगी ! अगर पहली वाली सरकार के हिसाब से देखें तो ये ₹6 या ₹7 के हिसाब से अलग-अलग तरीके से आता !
चलो अब आपको ₹3.50 के हिसाब से आएगा फिर भी आपको सब्सिडी मिलेगी तो मेरे हिसाब से तो कुछ भी नहीं है इतना तो आप मैनेज कर ही लेंगे ना, फालतू में जो चल रहा है टीवी बंद कर दो। अगर आप चाहते हो कि आपको भी फायदा मिले तो आप भी मैनेज कीजिए बिजली आप अगर समर्थ है की मैं तो बिलडी सकता हूं तो कोई दिक्कत वाली बात ही नहीं है यार फिर तो चलने दो !
पहले वाली सरकार ने तो 5 साल तक कुछ भी नहीं किया ना कोई कदम उठाए ना कोई सुविधा देने के लिए किसी भी सरकारी ऑफिस में जाकर देखो अब कैसे काम होने लगे है ! कोई रिश्वत नहीं मांगता डर से के कही फोन पर वीडियो बना लेगा ! बस यही चाहिए था आम जनता को कि ऐसी सरकार आए जो हमारे बारे में सोचें लोगों के बारे में सोचें, अब आपको सरकारी हॉस्पिटल, एजुकेशन, लेडिस की सुरक्षा और तो ओर सोशल सिक्योरिटी की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ये मेरी सोच है आपकी क्या राय है प्लीज commant section में बताए।
धन्यवाद
