Wikipedia

खोज नतीजे

Social Media लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Social Media लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 अप्रैल 2022

300 यूनिट्स महीना फ्री। जनरल कैटोगरी के साथ धोखा ? आम आदमी पार्टी।


हां जी दोस्तों आज हम बात करेंगे ! जो 300 यूनिट हम सबको मिले हैं पंजाब सरकार की तरफ से आम आदमी पार्टी ने जो वोटिंग से पहले लोगों से वादे किए थे उनमें से पहली गारंटी जो इलेक्ट्रिसिटी की दी थी वह उन्होंने पूरी की है 300 यूनिट हर एक परिवार के लिए ! उसके बाद जो करप्शन फ्री स्टेट बनाने के लिए के नंबर जारी किया !  उसके साथ और भी कई सारे फैसले  हैं पंजाब सरकार के जो आम जनता के लिए समाज के लिए काफी फायदेमंद है! तो आप यह चीज मत सोचिए की पंजाब सरकार ने डिवाइड एंड रूल शुरू किया है ! ये तो सेंटर गवर्नमेंट का बोया हुए बिज है या फिर कहे की उससे भी पहले जो सरकार थी मतलब जब हमारा देश आजाद हुआ था उस टाइम से अब तक चलता आ रहा है! उन्होंने खत्म ही नहीं किया ! 
चलिएये तो थी पिछली सरकारकी बाते अब बात करते है आम आदमी पार्टी की जिन्होंने पिछले 1 महीने के अंदर अंदर इतना सब कुछ करके दिखा दिया के आपको खुद फरकनजर आ रहा होगा । अगर यही काम पिछली सरकार जो की कांग्रेस थी उन्होंने करके दिखाया होता तो आज उनकी सरकार होती ! 
और दूसरी गारंटी की बात आइए इसे समझते है ।  बिल साइकिल 2 महीने का होता है। आपको 2 महीने के अंदर 600 यूनिट्स मिलेंगी 1 महीने के अंदर यानी 300 यूनिट्स यूज करनी है। पहले आपको  बिल देना पड़ता था 600 यूनिट्स पर लगभग RS. 4200/-  लेकिन अब वही पर ये पैसे नहीं देने पड़ेंगे ! आपको सीधा सीधा 4000/ का फायदा मिल रहा है और मेरा विश्वास करो अगर आप पूरा जोर भी लगा दोगे तो भी आप महीने में 250 यूनिट्स से ऊपर नहीं जा पाओगे अगर आप के घर पर ना एसी है , ना गीजर है !
 लेकिन अगर वही लोग जो सामर्थ्य है जिनके पास एसी , गीजर , ब्लोअर आदि है को जनरल कैटोगिरी में आते है ।उनको थोड़ा संभाल कर elecricity चलानी होगी ! वो भी 600 यूनिट्स के अंदर ही electricity चलाए तो उनको भी लाभ होगा । ऐसा न हो की सब कुछ चल रहा है फ्री में है, कोई बिल नहीं आयेगा! तो भाई इसके लिए ही केपिंग की गई है । limitaion लगाई गई है! के बिजली का दुरुपयोग न हो अगर तो आप लोग इस 600 यूनिट्स के घेरे में रह कर electricity चलाएंगे तो सब को लाभ मिलेगा! ये भी तो सोचो के ये बोझ ही तो है जो सरकार पर पढ़ना है। इसलिए आप पार्टी ने 3,00,000 करोड़ लोगो की  calculation के हिसाब से आप सबको इसका लाभ मिले तो ही इस पर लिमिट लगाई है! आप सबको सरकार संभाल लेगी 600 यूनिट्स तक !  बिजली को फ्री समझ कर लोग बर्बादी न करे इसलिए लिमिट लगाई गई है।
मेरे हिसाब से तो यह काफी अच्छी बात है कि इन्होंने 300 यूनिट हमें महीने की दी है और 600 यूनिट्स 2 महीने की ! 
यार अगर तो आपके घर पर अलग अलग 4 कमरे है जिनमे सभी मैं AC लगे है तो आप  एक ही कमरे में 4 लोग जाकर बैठ सकते हैं अलग-अलग कमरों में अलग-अलग लाइट, एसी, हीटर,गीजर ना चलाओ ! तो आप electricity को मैनेज कर सकते हो ! 
भाई सिर्फ 4 महीने ही बिल भरना पड़ेगा बाकी के 8 महीने जितना मर्जी जोर लगा लेना 250 यूनिट्स महीना से ऊपर जा ही नहीं पाओगे! अगर पानी गरम करना पड़े सर्दियों में  उस टाइम पर 4 बंदे एक बार ही गीजर चलाए और एक एक करके नहा लें! सबके लिए अलग टाइम पर गीजर ना चलाना पड़े !
 केजरीवाल साहब सिखा रहे हैं कि कैसे मैनेज कर सकते इलेक्ट्रिसिटी को अगर आपको फ्री में ऐसे दे देंगे तो आप लोग अपनी मर्जी से यूज़ करेंगे और फिर चलता ही छोड़ देंगे तो आपको भी उस चीज की कदर नहीं रहेगी , तो इसलिए आपको कदर रहे कैपिंग लगाई  गई है ! 
आपको पता लग जाएगा कि जब आपको 610 का बिल आएगा या 650 का बिल आएगा ना तो वह 3.50 रुपए के हिसाब से आएगा उसके अंदर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है आप यह चीज नोट कर लीजिए कि आप को 3.50 रुपए के हिसाब से ही बिल आना है उसके अंदर भी आपको सब्सिडी मिलेगी ! अगर पहली वाली सरकार के हिसाब से देखें तो ये ₹6 या ₹7 के हिसाब से अलग-अलग तरीके से आता ! 
 चलो अब आपको  ₹3.50 के हिसाब से आएगा फिर भी आपको सब्सिडी मिलेगी तो मेरे हिसाब से तो कुछ भी नहीं है इतना तो आप मैनेज कर ही लेंगे ना, फालतू में जो चल रहा है टीवी बंद कर दो। अगर आप चाहते हो कि आपको भी फायदा मिले तो आप भी मैनेज  कीजिए बिजली आप अगर समर्थ है की  मैं  तो बिलडी सकता हूं तो कोई दिक्कत वाली बात ही नहीं है यार फिर तो चलने दो ! 
पहले वाली सरकार ने तो 5 साल तक कुछ भी नहीं किया ना कोई कदम उठाए ना कोई सुविधा देने के लिए किसी भी सरकारी ऑफिस में जाकर देखो अब कैसे  काम होने लगे है ! कोई रिश्वत नहीं मांगता डर से के कही फोन पर वीडियो बना लेगा ! बस यही चाहिए था आम जनता को कि ऐसी सरकार आए जो हमारे बारे में सोचें लोगों के बारे में सोचें, अब आपको सरकारी हॉस्पिटल, एजुकेशन, लेडिस की सुरक्षा और तो ओर सोशल सिक्योरिटी की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ये मेरी सोच है आपकी क्या राय है प्लीज commant section में बताए।
धन्यवाद

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

You are looking for Home Remedies for Fatty Liver Disease! फैटी लीवर रोग के लिए घरेलू रामबाण उपचार!




 You are looking for Home Remedies for Fatty Liver Disease!  फैटी लीवर रोग के लिए घरेलू रामबाण उपचार!

We will discuss only simple things to reduce fat from liver naturally!

लीवर से फैट को प्राकृतिक तरीके से कम करने के लिए हम केवल साधारण चीजों पर चर्चा करेंगे!

I have reduced  fatty liver with DIP diet without any medicine!

मने खुद DIP डाइट से अपना फैटी लिवर कम किया है बिना किसी दवा के:  और भी इसके साथ कुछ नार्मल से एक्सपेरिमेंट किये थे मैंने आप भी कर के देख सकते है!


So let's see below!

तो आइए नीचे देखते हैं:-

1. I felt the difference in just 7 days.

सिर्फ 7 दिन मैं मेने फर्क महसूस किया था

रूल क्या है DIP डाइट का

Afternoon (आपके शरीर का भार का 10 गुना 80x10=800grm)

Night (आपके शरीर का भार का 5 गुना 80x5=400grm)

 

जीरा और सौंफ का पाउडर बना लो (100g Cumin / 100g Fennel) दोनों को मिक्स करले!

सुबह उठते ही सबसे

पहले 1 गिलास पानी लो हल्का सा गरम कर सकते हो! जीरा और सौंफ का पाउडर मे से 1 चमच

1 गिलास पानी में डालो आप निम्बू भी इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको कोई दिक्कत न हो!

पैरों के भार बैठ कर इसे पिले घूट घूट

करके! अगर आप चाय के शौकीन है तो hunza tea भी ले सकते है!

1 घंटे तक कुछ न खाए

नाश्ते से पहले 1 सेब खाये छिलके के साथ (सेब को पहले गरम पानी से धो लें) उसके बाद

कोई भी चार तरह के फल खा लीजिये जो आसानी से मिल जाये आपको अगर चार नही तो तीन तरह

के फल ले लीजिये नही तो 1 गिलास जूस भी ले सकते है पर चाय नही पीनी! पहले दिन आपको

आपको परेशानी आएगी!

लंच में आप पहले सलाद

लीजिये चार तरह का

अगर चार तरह का नहीं

हो रहा तो तीन तरह का उसके बाद घर का खाना खा लीजिये!

लंच के बाद आप चाय

भी पी सकते है

 

गर्मी के मौसम में

 

गर्मी में कोई भी ड्रैफ्रूईट

ले सकते है ! भिगो कर खाने से उसकी तसीरठण्डी हो जाती है! स्नैक्स में आप बादाम भीगे

हुए/ अंजीर भी ले सकते है!

पैकिंग फूड और डेरी

प्रोडक्ट बंद कर दीजिये

रात को खाना से पहले

सलाद खा लीजिये  उसके बाद घर का खाना 8PM पहले

कहना है सब! 

NOTE:--

आपको 4 दिन मैं ही फर्क नज़र आएगा, और आपको टिप्स देता हूँ इसके साथ " पतंजलि की लिवुडवान्स टेबलेट्स और पिने के पुनर्नवारिष्ट भी ले सकते है 

 

As soon as you wake up in the morning, first of all take 1 glass of water, you can warm it slightly! Put 1 teaspoon of cumin and fennel powder in 1 glass of water, you can also use lemon if you do not have any problem! Sitting on the weight of the feet, sip and drink it! If you are fond of tea, then you can also take hunza tea!

 

Do not eat anything for 1 hour, before breakfast, eat 1 apple with peel (wash the apple with hot water first) after that eat any four types of fruits which are easily available, if you do not have four then take three types of fruits. Take it or else you can take 1 glass of juice but do not drink tea! You will have trouble on the first day!

In lunch you first take salad of four types

In lunch you first take salad of four types

If four types are not happening then eat three types of food after that!

You can also drink tea after lunch.

in summer

Anyone can take dryfruits in summer! By eating it soaked it gets cold! You can also have soaked almonds / figs in snacks!

Stop packing food and dairy products

Eat salad before dinner, after that the food of the house at 8PM is to say before all!

 

 NOTE:--

You will see the difference in 4 days only, and give you 
tips along with it you can also take 
"Patanjali's Livoadvans Tablets and syrup  Punarvarishta".

 

 

 

 




रविवार, 9 फ़रवरी 2020

Will you share your personal life with me ? क्या आप मुझसे अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करेंगे?

Hello Friends
Will you share your personal life with me? | क्या आप मुझसे अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करेंगे.

जी हाँ दोस्तों ठीक पढ़ा आपने टाइटल | आप बिलकुल भी अपनी पर्सनल लाइफ किसी के भी साथ शेयर नहीं करना पसंद करेंगे.
तो फिर आप अपना मोबाइल खरीदने और बेचने के वक्त आप लोग बिना सोचे समझे  कैसे किसी और को अपना मोबाइल विथ पर्सनल डेटा के साथ दे देते हो बेशक आपने उसे फॉर्मेट भी किया हो फोटो डिलीट भी की हो लेकिन उसके बावजूद भी डाटा बड़ी ही आसानी से  किसी भी फ्री सॉफ्टवेयर के साथ निकाला जा सकता है जी हाँ दोस्तों |
क्यूंकि डिजिटल फॉर्म में डेटा कभी भी डिलीट नहीं होता दोस्तों  | काफी सारे दोस्त यही समझ रहे होंगे मेरा क्या होगा डाटा मैं कौनसा गलत काम करता हूँ, तो मैं आपको बता देता हूँ के अगर आप कोई भी banking एप्प या ऑनलाइन बैकिंग use करते हो तब भी ये बहुत रिस्की साबित होता है | क्यूंकि किसी भी एप्प मैं उसकी कॅश मेमोरी और ब्राउज़र की history और पासवर्ड टैब से बड़ी ही आसानी के साथ निकाला जा सकता है.
इसके बाद फोटोज जो प्राइवेट भी हो सकती है, जिसे आप शायद शेयर करना पसंद न करे | और अगर कही वो किसी के हाथ लग जाये जिस से आपको बाद में ब्लैकमेल करे |





तो उससे बचने के लिए एक रास्ता है

निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें क्रमशः-

1. अपने मोबाइल फ़ोन मैं जो भी जरुरी डेटा है उससे पहले कंप्यूटर में कॉपी करले.
2. मोबाइल को हार्ड रीसेट करें हर किसी फ़ोन्स का अलग अलग प्रारूप होता है  ( power + volup + home button) के साथ कोशिश कर सकते हैं|
3. अपने फ़ोन पर कोई भी टेम्पररी अकाउंट बनाये और इसमें रॉ डाटा कॉपी करे जो नहीं चाहिए |
4. अपने फ़ोन को फिरसे हार्ड रिसेट करे इस प्रोसेस को 2 टाइम्स जरूर करे.
5. कोई भी एप्स uninstall करने से पहले उसकी स्टोरेज क्लियर करले, ये बहुत जरुरी है.
(Setting>Apps Manager>Storage>Clear data)

अब इससे होगा क्या यदि आप ऐसे स्टेप्स फॉलो करेंगे तो आपका मोबाइल अगर कोई रिकवर करना चाहेगा तो भी उसे रिकवरी के बाद वही डाटा शो होगा जो अपने रॉ डाटा डाला होगा | क्यूंकि फ्री रिकवरी टूल सिर्फ लास्ट रिकवरी ही शो करता है.

Yes friends, you read the title well. You will not like to share your personal life with anyone at all.

So, when you buy and sell your mobile, you understand without thinking how you give your mobile with personal data to someone else, of course you have also formatted it and deleted the photo but even then the data is very easy Can be removed with any free software Yes Friends.

Please follow the step in order see up side.

Thank you
With Regards

बुधवार, 22 जनवरी 2020

Social media Security tips for your children like Facebook, YouTube, Whats app

If you think Virtual life is safer against Real life then you are wrong because there are so many examples are there like online fraud, account hacking happens in every sec. These problems happen only because you don't have time to research that app. You have already given all the permissions to the apps for access to your device like the gallery, Gmail, camera, location, etc.
keep research and monitoring on that app, who used by your child

Don't give the mobile to your child as a toy, because so many things are there like adults related to sex, porn content, etc in your mobile phone. 
If you have some money so you can purchase a gadget for
kids mobiles or enable feature parent-control on your mobile and also you can enable feature second space like account, make fully secured with filter content and parent-control and install only kids related apps like youtube kids, byju, etc on that second space.

I will give you link  Children Mobile Gadget

When you installing any apps or games on your mobile please read carefully that is above 18+ or below 13+ age group because of which contents are there and what is the effect on the mind of your children you don't know. So please keep on your mind

Solution for Parenting Setup with Google Family Link App.
·                 ·           Both apps should be installed at the same time
·                 ·          Install “Google family link App for children” on that mobile which is giving to your children.
·         Install “Google family link App for Parents” on that mobile which you have to use as a controller (Personal Mobile)
Now you have to control a mobile which content is showing on mobile and which App is open or show on that mobile for your children.
·         Follow the instructions which are showing on your  screen
·         On your parent device, open the Family Link app.
·         In the top right, select Add.
·         Under "Does your a child has a Google Account?" tap yes. ...
·         Under "Get your child's device," tap Next.
·         Find your 9-character Family Link setup code. You'll enter this code on your child's device during Step 2.




300 यूनिट्स महीना फ्री। जनरल कैटोगरी के साथ धोखा ? आम आदमी पार्टी।

हां जी दोस्तों आज हम बात करेंगे ! जो 300 यूनिट हम सबको मिले हैं पंजाब सरकार की तरफ से आम आदमी पार्टी ने जो वोटिंग से पहले लोगों से वादे किए ...